रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन्हें दूध-दही के कारोबार में लगाना चाहते थे, जो कि उनके पिता किया करते थे। एक बार तो रवि किशन को उन्होंने सीता रोल प्ले करते हुए पकड़ लिया था, इसके बाद घर लाकर एक्टर जमकर पिटाई की थी। बाद में मां को उन्हें घर से पैसे देकर भगाना पड़ा था और तभी एक्टर जौनपुर से मुंबई चले आए और एक्टिंग में संघर्ष करने लगे।