चने बेच-बेच पिता ने खेसारी को दिए कैसेट बनाने के पैसे, दो बार हुए बर्बाद लेकिन बाप-बेटे ने नहीं मानी हार

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के दौर में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी कोई भी फिल्म या गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता है। खेसारी के लाखों नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना खेसारीलाल के लिए आसान काम नहीं था। खेसारीलाल यादव ने एक इंटरव्यू में अपनी गरीबी के दिनों को लेकर बात की थी। इस दौरान वो उन दिनों को याद करके रो पड़े थे। एक्टर ने बताया था कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। यहां तक कि उनका जन्म भी पड़ोसी के घर में हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2021 6:17 PM / Updated: Apr 09 2021, 06:23 PM IST
19
चने बेच-बेच पिता ने खेसारी को दिए कैसेट बनाने के पैसे, दो बार हुए बर्बाद लेकिन बाप-बेटे ने नहीं मानी हार

खेसारी लाल के मुताबिक, वो तीन भाई हैं और चाचा के बच्चों को मिलाकर सब सात भाई हैं। सातों भाइयों की परवरिश उनकी मां ने ही की है।

29

खेसारीलाल यादव का मिट्टी का घर था, जो बारिश के दिनों में बह जाता था। एक्टर बताते हैं कि उनके पिता परिवार में अकेले कमाने वाले थे। वो चना बेचकर सबका पेट भरते थे।

39

खेसारीलाल यादव ने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद कर बताया था कि उनके पिता ने चना बेच बेचकर उन्हें कैसेट बनाने के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने उन पैसों से दो कैसेट बनाए, लेकिन किस्मत में तो अभी और भी ठोकरें खाने को लिखी थीं इसलिए वो कैसेट सुपर फ्लॉप रही थीं।

49

इसके बाद खेसारी ने तीसरी कैसेट बनाई, जिसके लिए उनके पिता ने उन्हें 8 हजार रुपए दिए थे। बाकी के पैसे खेसारी ने खुद इकट्ठा किए थे। खेसारी कभी महाभारत और रामायण में गाने गाते और स्टेज परफॉर्मेंस किया करते थे, जहां से उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे।
 

59

स्टेज परफॉर्मेंस करके खेसारी ने बाकी के पैसे जोड़े और 25 हजार में तीसरी कैसेट तैयार की, जो कि छपरा, सिवान और गोपालगंज इन तीनों जिलों में खूब बजा। यहीं से खेसारी हिट हो गए और उन्हें काम मिलना शुरू हो गया था।

69

खेसारी भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से हिट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 2011 में पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' साइन की। इस फिल्म में उनके अपोजिट स्मृति सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। उनकी ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई।

79

आज खेसारी लाल यादव की जोड़ी काजल राघवानी के साथ हिट मानी जाती है। फिल्मों में दोनों की शानदार कैमिस्ट्री भी देखने के लिए मिलती है। इन्हें फैंस साथ में देखना पसंद भी करते हैं।

89

फिल्मी करियर की बात करें तो खेसारी ने साजन चले ससुराल, जान तेरे नाम, देवरा पर मनवा डोले, नागिन, लहू के दो रंग, सपूत, दूध का कर्ज, संसार, तेरी कसम, कच्चे धागे, बेताब, प्रतिज्ञा 2, जानेमन, लहू पुकारेला, हथकड़ी, साथिया, इंतकाम, ग्लोबल बाबा, खिलाड़ी, जिला चंपारन, मुकद्दर, डमरू, संघर्ष और दबंग सरकार जैसी फिल्मों में काम किया है। 

99

खेसारी लाल यादव जल्द ही फिल्म लिट्टी चोखा, बापजी, राजा की आएगी बारात और वास्तव में नजर आएंगे। खेसारी बिग बॉस 13 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos