इतना ही नहीं, पवन सिंह ने नीलम की पुण्यतिथि यूपी के प्रतापगढ़ में फिल्म 'हमार स्वाभिमान' के सेट पर मनाई, जहां फिल्म के NRI निर्माता राम शर्मा, अभिनेत्री अंजना सिंह समेत तमाम कलाकारों ने उनकी पत्नी नीलम सिंह को नम आंखों से पुष्पांजलि दी और बड़ी संख्या में महिलाओं ने कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।