Published : Dec 05, 2022, 05:39 PM ISTUpdated : Dec 05, 2022, 05:58 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । रवि किशन अब एक मंझे हुए नेता हैं। बीजेपी से सांसद बनने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में अंगद की तरह पैर जमा लिए हैं। मौजूदा समय में वे बिहार में बीजेपी का जनाधार बढ़ाने के लिए जमकर प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान वे भोजपुरी भाषा में जनता को संबोधित को करते हैं तो सीधे उनके दिल से कनेक्ट करते हैं। हालांकि रविकिशन राजनीति में आने से पहले भी भोजपुरिया दर्शकों की पहली पसंद थे। इस समय उनका एक बोल्ड सांग जमकर वायरल हो रहा है। देखें सइयां देखी ना ऐसे नजर से' सांग की पिक्स और वीडियो...
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और रवि किशन का फिल्म शहंशाह (Shahenshah) का गाना 'सइयां देखी ना ऐसे नजर से' ( Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है ।
27
भोजपुरी इंडस्ट्री ने इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धूम मचाई हुई है। हॉट मूव्स वाले वीडियो इंटरनेट पर जमकरवारल हो रहे हैं। इस लिस्ट में रवि किशन की शहंशाह फिल्म का गाना भी शामिल है।
37
अपनी पसंदीदा को-स्टार अंजना सिंह के साथ रवि किशन का धमाकेदार रेनिंग डांस, रोमांस फिर से इंटरनेट पर छा गया है।
47
अंजना सिंह और रवि किशन के बीच के इमोशनल बाउंडिंग और रिलेशन को देखकर आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। सफेद साड़ी में अंजना सिंह सेक्सी लुक दिखा रही हैं। वहीं रवि किशन ने सफेद शर्ट में हॉट एंड हैंडसम लग रहे हैं।
57
"सईं देखी ना ऐसे नज़र से" की रिद्म पर अंजना सिंह और रवि किशन ने ऐसा रेन डांस किया है कि इस गुलाबी ठंड में गर्माहट आ गई है। इस वीडियो को अभी तक 19,751,599 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस जोड़ी को उनके फैंस का प्यार मिल रहा है।
67
शहंशाह मूवी से अंजना सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ज़ोरदार एक्टिंग के साथ हॉट सीन फिल्माए हैं।
77
फिल्म में अपनी एक्टिंग से इस कपल ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है । भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में ये सांग ऑल टाइम फेवरेट सांग है। इसमें दोनों की जोड़ी साथ में काफी स्टनिंग लग रही है।