माथे पर बिंदी, खुले बाल, लॉन्ग कुर्ती और रेड घाघरे में खूबसूरत दिखीं मोनालिसा, सड़क पर ही दिए पोज

Published : Nov 20, 2020, 11:32 AM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 08:43 AM IST

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने ये फोटोज छठ के मौके पर शेयर की है। इसमें वो माथे पर बिंदी, खुले बाल, लॉन्ग कुर्ती और रेड कलर के घाघरे में दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि वो चुनरी वाले दुपट्टे को फ्लॉन्ट भी कर रही हैं। मोनालिसा ने सड़क पर दिए ऐसे पोज...

PREV
19
माथे पर बिंदी, खुले बाल, लॉन्ग कुर्ती और रेड घाघरे में खूबसूरत दिखीं मोनालिसा, सड़क पर ही दिए पोज

मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने जो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं इसमें वो सड़क पर पोज देते नजर आ रही हैं। सूरज की रोशनी में एक्ट्रसे का चेहरा खिला-खिला दिखाई दे रहा है।

29

मोनालिसा अब भोजपुरी का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। लेकिन सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। फिल्मों में आने से पहले वो 120 रुपए कमाने के लिए होटल में काम किया करती थीं। 

39

मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले कोलकाता के होटलों में काम किया करती थीं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं? उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास ठीक नहीं थी। 
 

49

इसलिए उन्होंने 15 साल की उम्र में ही इसे सुधारने के लिए सोचा और काम करना शुरू कर दिया था। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उनकी पहली जॉब एक हॉस्टेस की थी। 

59

शुरुआती दिनों में मोनालिसा कोलकाता के एक होटल में काम करती थीं, जहां वो दिनभर में 120 रुपए ही कमा पाती थीं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनके पिता एक बिजनेसमैन थे और उन्हें एक बिजनेस बहुत बड़ा नुकसान हुआ था, जिसके कारण ब्रेड बटर खरीदने तक के पैसे उनके पास नहीं थे। 

69

इसके लिए उन्हें नौकरी करनी पड़ी। तीन साल तक उन्होंने अलग-अलग रेस्‍त्रां में काम किया। उनकी जिंदगी तब बदली जब एक बंगाली प्रोड्यूसर की उनसे मुलाकात हुई उसने एक्ट्रेस से मॉडलिंग करने के लिए कहा।

79

इसके बाद मोनालिसा ने होटल की नौकरी छोड़ दी और मॉडलिंग की ओर बढ़ीं। साथ ही वो ऑडिशन भी देने लगी थीं। फिर क्या था। उनकी कोशिश कामयाब हुई उन्हें 18 साल की उम्र में पहली बंगाली फिल्म मिली। यहां उनकी एक्टिंग को लोग पसंद करने लगे और मोनालिसा को फिल्मों से तमाम ऑफर आने लगे, जहां उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स भी किए।

89

साल 2008 में मोनालिसा ने भोजपुरी में फिल्म 'दूल्हा अलबेला' से एंट्री की थी। इसमें वो विक्रांत के साथ बतौर लीड नजर आई थीं। फिल्म हिट रही थी। यहां से मोनालिसा की किस्मत ही बदल गई। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में की।

99

इस मूवी में उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी थे। उन्होंने भी इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी मूवी से दोनों स्टार के बीच दोस्ती हुई थी और फिर प्यार में बदल गई थी। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories