अगर फोटो की बात की जाए तो आम्रपाली इसमें हाथ में दीया, मांग टीका, बड़ी नथ और मांग में लंबा सिंदूर लगाए पीली साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, निरहुआ भी धोती-कुर्ता में दउरा सिर पर उठाए दिखाई दे रहे हैं। दोनों सेलेब्स की जोडी में ऐसे में साथ में देखते ही बनती है।