हाथ में दीया, मांग टीका और बड़ी नथ, छठ पर साड़ी में दिखीं आम्रपाली तो धोती-कुर्ता में दउरा उठाए नजर आए निरहुआ

मुंबई. नहाय-खाय के साथ ही गुरुवार से महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आम लोगों समेत भोजपुरी स्टार्स के बीच भी इस त्योहार की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रहे हैं। सेलेब्स इसके सेलिब्रेशन के लिए तमाम तरह की तैयारियां कर रहे हैं। इस कड़ी में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी आम्रपाली दुबे के साथ छठ के फोटोज शेयर किए हैं। इसमें दोनों स्टार्स घाट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीली साड़ी में यूं नजर आईं आम्रपाली दुबे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 7:06 AM IST / Updated: Nov 21 2020, 08:43 AM IST
18
हाथ में दीया, मांग टीका और बड़ी नथ, छठ पर साड़ी में दिखीं आम्रपाली तो धोती-कुर्ता में दउरा उठाए नजर आए निरहुआ

दरअसल, इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ने छठ मनाते हुए फोटोज शेयर किए हैं। इस फोटो में दोनों ही स्टार्स साथ में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। 
 

28

दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'चला छठी घाटे 🙏 ११ बजकर ११ मिनट पर।' वहीं, आम्रपाली ने फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'सत्यापित छठ के शुभ अवसर पर एक नया छठ गीत आ रहा है आप सबके बीच'।

38

बता दें, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आम्रपाली के साथ किसी घाट पर नहीं जा रहे हैं बल्कि उनके अपकमिंग छठ गीत का सीन है। जो फोटो दोनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वो उनके उसी गाने का एक सीन है। उस गाने के बोल 'चला छठी घाटे' हैं। इसे यूट्यूब पर आज 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जा चुके है।

48

अगर फोटो की बात की जाए तो आम्रपाली इसमें हाथ में दीया, मांग टीका, बड़ी नथ और मांग में लंबा सिंदूर लगाए पीली साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, निरहुआ भी धोती-कुर्ता में दउरा सिर पर उठाए दिखाई दे रहे हैं। दोनों सेलेब्स की जोडी में ऐसे में साथ में देखते ही बनती है। 

58

बता दें, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनकी ऑन्स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। यही नहीं बल्कि दोनों को रियल लाइफ में फैंस साथ में देखना पसंद करते हैं। 

68

आम्रपाली ने निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (2014) से भोजपुरी में एंट्री की थी। बहुत कम समय में वो अच्छे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं और उन्हें यूट्यूब क्वीन का टाइटल मिल चुका है। वहीं, निरहुआ को जुबली स्टार का खिताब मिला है।  

78

निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री को देख लोगों को लगता था कि इन दोनों स्टार्स ने शादी कर ली है और कई बार तो उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं। ऐसे में दिनेश की मां ने एक बार कहा था कि उनके बेटे ने कोई दूसरी शादी नहीं की है। जबकि वो पहले से ही शादीशुदा हैं।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos