छठ पूजा पर नई नवेली दुल्हन ऋचा दीक्षित ने रखा व्रत,अनुराधा पौडवाल का गाया 'नयकी बहुरिया के छठ' सांग हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chhath Puja : दिवाली के बाद पूरे देश खासकर बिहार और उत्तरप्रदेश में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आस्था और विश्वास का ये पावन पर्व पूरे श्रध्दा भक्ति भाव से  4 दिनों तक मनाया जाता है ।  चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत संपन्न किया जाता है।  बॉलीवुड की पॉपुलर और सीनियर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने पूरे भक्ति भाव से भोजपुरी छठ गीत 'नयकी बहुरिया के छठ' ( Nayki Bahuriya's Chhath) गाया है। आज अनुराधा पौडवाल का जन्मदिन भी है, इस मौके पर जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इस सांग को रिलीज किया गया है। देखें छठ गीत की झलक...

Rupesh Sahu | Published : Oct 27, 2022 1:58 PM / Updated: Oct 27 2022, 03:06 PM IST
16
छठ पूजा पर नई नवेली दुल्हन  ऋचा दीक्षित ने रखा व्रत,अनुराधा पौडवाल का गाया 'नयकी बहुरिया के छठ' सांग हुआ वायरल

वायरल वीडियो के मुताबिक एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित नई-नवेली दुल्हन हैं और वे छठ पूजा व्रत कर रही हैं।  उनके पति के रोल में एक्टर शिवम सिंह नजर आ रहे हैं। वहीं उन्हें उनके ससुराल के सभी लोग पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। 

26

वीडियो सांग में छठ पूजा व्रत को बहुत ही शानदार तरीके से  फिल्माया गया है। वीडियो में ऋचा दीक्षित सबका मन मोह रही हैं।

36

जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी प्रस्तुत अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ छठ गीत 'नयकी बहुरिया के छठ' के वीडियो में जहां ऋचा दीक्षित ट्रेडीशनल लुक में नज़र आ रही हैं

46

इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। गाने के बोल में वे सूर्य देव से जल्दी उदय होने की विनती रही हैं।

56

गाने का भाव है कि  नयकी बहुरिया का पहला छठ है, तीन से उपवास व्रत किया है, तन कमजोर हो गया है, हे सूर्यदेव जल्दी से दर्शन दे दीजिए। वहीं अनुराधा पौडवाल की आवाज़ ने समां बांध दिया है।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos