दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव, निरहुआ (Dinesh Lal Yadav, Nirahua) बचपन में काफी मासूम थे, उनकी बचपन की एक पिक वायरल हो चुकी हैं। इस तस्वीर में दिनेश अपनी मां, पापा और भाई के साथ हैं। निरहुआ की पॉप्युलैरिटी इतनी बढ़ चुकी हैं कि वे सांसद का चुनाव जीत चुके हैं।