आम्रपाली दुबे को भीगा बदन देख दिनेश लाल यादव निरहुआ हुए बेकाबू, 'करेला मन पाट जाए' को मिले 9.3 मिलियन व्यूज

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ( Bhojpuri actress Amrapali Dubey) सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। वहीं दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ की पॉप्युलैरिटी यूपी बिहार से निकलकर पूरे देश में हो गई है। वे अब आज़मगढ़ के सांसद बन चुके हैं। हलांकि सांसद बनने के बावजूद उन्होंने फिल्मों से नाता नहीं तोड़ा है। वे तीन फिल्मों की शूटिंग में विजी हैं। इनमें से एक मूवी की शूटिंग तो वे अपने संसदीय क्षेत्र में ही कर रहे हैं। वहीं उनका एक पुराना जमकर वायरल हो रहा है।  'करेला मन पाट जाए' गाने में दोनों यानि  निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हॉट कैमेस्ट्री देखकर फैंस खुद परकाबू नहीं रख पा रहे हैं। देखें दोनों का बोल्ड और सेक्सी अंदाज़.... 

Rupesh Sahu | Published : Oct 20, 2022 11:52 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 05:29 PM IST
16
आम्रपाली दुबे को भीगा बदन देख दिनेश लाल यादव निरहुआ हुए बेकाबू,  'करेला मन पाट जाए' को मिले 9.3 मिलियन व्यूज

आजकल हर कोई भोजपुरी संगीत और वीडियो सुनने और देखने पसंद करता है, इसकी वजह है इसका दर्शकों के करीब होना । भोजपुरी फिल्म आशिक आवारा का गाना 'करेला मन पाट जाए' इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

26

निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'करेला मन पाट जाए' सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे से रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों की गुत्थमगुत्था देखकर फॉलोअर्स फूले नहीं समा रहे।  

36

निरहुआ और आम्रपाली के गाने भोजपुरी दर्शकों और श्रोताओं के बीच कापी पॉप्युलर हैं। इस वीडियो में आम्रपाली बेहद प्यारी लग रही हैं।  इस गाने को दिनेश लाल यादव और कल्पना ने गाया है, बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।

46

इस कपल के फैंस इन दोनों को एक साथ ऑन-स्क्रीन देखना काफी पसंद करते हैं।  दोनों का बहुत ही शानदार कनेक्शन है जो वीडियो को देखने लायक बनाता है।

56

निरहुआ और आम्रपाली के इस शानदार गाने को 9.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। निरहुआ और आम्रपाली को भोजपुरी फिल्म व्यवसाय में "पावर पैक कपल" के रूप में जाना जाता है ।

66

वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी इंडस्ट्री भी हाई-प्रोफाइल फिल्मों और स्टार्स की बढ़ती पॉप्युलैरिटी की वजह से  मशहूर हो रही है। इस वीडियो पर काफी लोग अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं। दोनों अपने पावरहाउस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। तेजी से लोकप्रिय हो रही इस फिल्म को आप देखना पसंद करेंगे।. (WATCH VIDEO)
 

ये भी पढ़ें-

इसलिए शाहरुख खान के मन्नत में नहीं होगी दिवाली पार्टी, शिल्पा शेट्टी-सोनम कपूर होस्ट करेंगे ग्रैंड बैश
इंतजार खत्म , 250 करोड़ की पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख खान के लिए मेकर्स ने चुनी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos