मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ा पहने दिवाली पर खूबसूरत दिखी 'आइटम क्वीन', photos

मुंबई. दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते सेलेब्स ने प्री-दिवाली सेलिब्रेट नहीं की। ऐसे में उन्होंने केवल परिवार के साथ ही दिवाली मनाना बेहतर समझा। वहीं, भोजपुरी स्टार्स ने भी घरों में ही परिवार के साथ दिवाली मनाई। ऐसे में भोजपुरी की आइटम क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह समेत रानी चटर्जी तक ने घर पर ही दिवाली सेलिब्रेट की। दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखीं सीमा...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2020 7:31 AM IST
17
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ा पहने दिवाली पर खूबसूरत दिखी 'आइटम क्वीन', photos

भोजपुरी की आइटम क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज में सीमा मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ा पहन बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके साथ ही वो इसमें फुलझड़ी जलाते हुए नजर आ रही हैं। 

27

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ ही सीमा सिंह ने फैंस को दिवाली विश की है। बता दें, सीमा सिंह ने 13 मार्च, 2019 को शादी की थी। दोनों की लव मैरिज हुई थी। 

37

दिवाली के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस और पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इसमें वो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। 

47

शुभि शर्मा दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत दिखीं। 

57

वहीं, भोजपुरी की 'लूलिया' यानी कि एक्ट्रेस निधी झा हाथ में फुलझड़ी लिए ट्रेडिशनल दिखीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं, ये बधाई स्पेशल त्योहार के लिए नहीं बल्कि आज और हमेशा के लिए है। हैप्पी दिवाली।'

67

अंजना सिंह ने घर में ही भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की। पूजा करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में उनकी लाडली बेटी भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में सभी को दिवाली की बधाई दी। 
 

77

मोनालिसा ने पति के साथ दीए जलाते हुए फोटोज शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में वो पीले कलर के लहंगे में नजर आई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos