कभी अश्लीलता से भरा था भोजपुरी सिनेमा, अब 'पति पत्नी और भूतनी' जैसे टाइटल्स, एक्ट्रेस दीप्ति तिवारी की जुबानी

Published : Mar 14, 2022, 02:01 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 03:40 PM IST

भोजपुरी सिनेमा डेस्क(अमिताभ बुधौलिया). कुछ साल पहले तक भोजपुरी सिनेमा(Bhojpuri cinema) को अश्लीलता का पर्याय माना जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा फैमिली पिक्चर बनाने पर जोर दे रहा है। टाइटल भी 'पति पत्नी और भूतनी' जैसे कॉमेडी या 'बोल राधा बोल' जैसे साफ-सुथरे रखे जा रहे हैं। यही वजह है कि हिंदी सिनेमा और टेलिविजन की कई एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा/टीवी की ओर रुख कर चुकी हैं। दीप्ति तिवारी(bhojpuri actress deepti tiwari) लंबे समय से हिंदी के अलावा भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं। वे खुश हैं कि अब भोजपुरी फिल्में फैमिली के साथ बैठकर देखी जाने लगी हैं। पढ़िए Asianetnews हिंदी से उनका Exclusive Interview

PREV
15
कभी अश्लीलता से भरा था भोजपुरी सिनेमा, अब 'पति पत्नी और भूतनी' जैसे टाइटल्स, एक्ट्रेस दीप्ति तिवारी की जुबानी

दीप्ति तिवारी इस समय खेसारीलाल, मेघा श्री,सुबोध, संजय वर्मा जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'बोल राधा बोल' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म को विजय गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्टर पराग पाटिल डायरेक्ट कर रहे हैं। दीप्ति बताती हैं कि वे इसमें मेघाश्री की भाभी का रोल प्ले कर रही हैं। जो अपनी ननद की बहुत केयर करती है। दीप्ति कहती हैं कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने अब तक जितनी भी भोजपुरी फिल्में कीं, सब साफ-सुथरी और पारिवारिक थीं।

(दीप्ति तिवारी गोविंदा को अपना मामा मानती हैं)

25

सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सीआइडी जैसे चर्चित सीरियलों के जरिये अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में जगह बनाने वालीं दीप्ति हिंदी और भोजपुरी फिल्मों और टीवी के अलावा गुजराती, मराठी और पंजाबी सिनेमा में भी नजर आती रही हैं। दीप्ति कहती हैं-'चाहे किसी का दवाब हो या न हो, लेकिन पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा में जबर्दस्त बदलाव आया है। अब पूरी फैमिली एक साथ बैठकर फिल्में देख सकती है।'

35

पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा के टाइटल्स से भी अश्लीलता दूर हो रही है। दीप्ति बताती हैं कि वे एक भोजपुरी वेब सीरिज भी कर रही हैं। इसका टाइटल है-सजन मगन भय कुश्ती में। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो मैक्स प्लेयर पर आएगी। इसे आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकेंगे। 

दीप्ति इसके अलावा दो और फिल्मों और एक एक हिंदी सीरियल कर रही हैं। वे कहती हैं- अभी इस बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकती, क्योंकि मैं सबको सरप्राइज देना चाहती हूं। दीप्ति एक कॉमेडी फिल्म का जिक्र जरूर करती हैं, जिसका टाइटल है-पति पत्नी और भूतनी। इसे सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट दिया है। इसमें दीप्ति सहित एक्शन स्टार यश कुमार, ऋचा दीक्षित, महिमा गुप्ता, श्रेय राय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मां शांति मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। इसे नीलमणी सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’, Ankush Raja ने किया माही श्रीवास्तव के साथ धूम-धड़ाका, देखें वीडियो
 

45

दीप्ति कुछ साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'नादान इश्क बा'  में हीरो की मां के रोल में दिखाई दी थीं। इस उम्र में मां के रोल? इस सवाल पर उनका तर्क था-'2005 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी-वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम...इसमें शेफाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था। तब शेफाली 33, जबकि अक्षय कुमार 38 साल के थे। 1982 में आई फिल्म 'शक्ति' में राखी गुलजार ने अमिताभ बच्चन की मां की रोल निभाया था। तब राखी 35, जबकि अमिताभजी की  उम्र 40 साल थी।'

यह भी पढ़ें-मोनालिसा और रानी चटर्जी ने खोली एक दूसरे की पोल, रसीले डांस को देख 15 करोड़ से ज्यादा लोगों की नींद उड़ी

55

दीप्ति कहती हैं कि हिंदी सिनेमा और टीवी में पैसा और नाम अधिक है, लेकिन मैं अपनी मिट्टी को एंजाय कर रही हूं। भोजपुरी सिनेमा में काम करके अच्छी फीलिंग आती है। भोजपुरी सिनेमा मेरा शौक है।

यह भी पढ़ें-होली के पहले भोजपुरी गाना ने मचाया गदर, पवन सिंह के साथ हॉट एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा हुई बेकाबू

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories