पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा के टाइटल्स से भी अश्लीलता दूर हो रही है। दीप्ति बताती हैं कि वे एक भोजपुरी वेब सीरिज भी कर रही हैं। इसका टाइटल है-सजन मगन भय कुश्ती में। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो मैक्स प्लेयर पर आएगी। इसे आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकेंगे।
दीप्ति इसके अलावा दो और फिल्मों और एक एक हिंदी सीरियल कर रही हैं। वे कहती हैं- अभी इस बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकती, क्योंकि मैं सबको सरप्राइज देना चाहती हूं। दीप्ति एक कॉमेडी फिल्म का जिक्र जरूर करती हैं, जिसका टाइटल है-पति पत्नी और भूतनी। इसे सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट दिया है। इसमें दीप्ति सहित एक्शन स्टार यश कुमार, ऋचा दीक्षित, महिमा गुप्ता, श्रेय राय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मां शांति मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। इसे नीलमणी सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’, Ankush Raja ने किया माही श्रीवास्तव के साथ धूम-धड़ाका, देखें वीडियो