भोजपुरी सिनेमा डेस्क(अमिताभ बुधौलिया). कुछ साल पहले तक भोजपुरी सिनेमा(Bhojpuri cinema) को अश्लीलता का पर्याय माना जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा फैमिली पिक्चर बनाने पर जोर दे रहा है। टाइटल भी 'पति पत्नी और भूतनी' जैसे कॉमेडी या 'बोल राधा बोल' जैसे साफ-सुथरे रखे जा रहे हैं। यही वजह है कि हिंदी सिनेमा और टेलिविजन की कई एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा/टीवी की ओर रुख कर चुकी हैं। दीप्ति तिवारी(bhojpuri actress deepti tiwari) लंबे समय से हिंदी के अलावा भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं। वे खुश हैं कि अब भोजपुरी फिल्में फैमिली के साथ बैठकर देखी जाने लगी हैं। पढ़िए Asianetnews हिंदी से उनका Exclusive Interview