बेहद खूबसूरत है 'हैलो कौन' की एक्ट्रेस, आखिर उन्हें कैसे मिला ये पॉपुलर गाना जिससे घर घर हुईं फेमस

मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर गाने 'हैलो कौन' (Hello Kaun) के बारे में तो हर कोई जानता है और इसे सुन भी चुके होंगे। लेकिन इस गाने में दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में लोगों को कम ही पता है। बता दें कि हैलो कौन गाने में नजर आई एक्ट्रेस का नाम स्नेह उपाध्याय (Sneh Upadhyay) है। बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली स्नेह को संगीत का माहौल उनके घर में ही मिला। उनके पिता की संगीत में गहरी रुचि थी। स्नेह जब महज 4 साल की थीं, तभी उन्होंने अरूण पोद्दार से संगीत की शिक्षा हासिल करना शुरू कर दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 9:07 AM IST
111
बेहद खूबसूरत है 'हैलो कौन' की एक्ट्रेस, आखिर उन्हें कैसे मिला ये पॉपुलर गाना जिससे घर घर हुईं फेमस

स्नेह ने समस्तीपुर वुमेन्स कॉलेज से ग्रैजुएशन पूरा किया। 2011 में स्नेह ने एक सिंगिंग कम्पटीशन में हिस्सा लिया, जिसमें वह ‘बिहार आइडल’ चुनी गईं। इसके बाद 2013 में उन्होंने महुआ टीवी के कार्यक्रम 'सुर संग्राम' में हिस्सा लिया। साथ ही 'सारेगामापा पुरवइया' में भी पार्टिसिपेट किया। इस कार्यक्रम में उन्हें कुमार शानू के द्वारा ‘फ्रेश वाइस ऑफ इंडिया’ का अवार्ड भी मिला।

211

सारेगामापा के भोजपुरी वर्जन में स्नेह की गायिकी से प्रभावित होकर जज के रूप में रहीं मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि आपकी आवाज बहुत सुरीली है और मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में आपको एक भावी एक्ट्रेस के रूप में भी देख रही हूं।

311

इसके बाद स्नेह उपाध्याय ने 2017 में अपना यूटयूब चैनल लॉन्च किया। इसमें उन्होंने मेरे होठों पे, नीक लागे टिकुलिया गोरखपुर के समेत कई एलबम निकाले और एक्टिंग भी की। इसी बीच उनका एक गाना 'सजना पटना निकल गया' काफी पॉपुलर हुआ।

411

स्नेह को 'हैलो कौन' गाना कैसे मिला, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त मैं एक शूट के सिलसिले में बनारस में थी। मुझे आशीष वर्मा ने बताया कि आपको एक गाने की कुछ लाइनें गानी हैं। मैंने उसके बोल सुने तो फौरन तैयार हो गई।
 

511

स्नेह के मुताबिक, मुझे ये गाना रितेश पांडे के साथ गाना था तो हमने पहले इसको डब किया और उसके बाद इसे शूट किया। इस गाने की शूटिंग में भी काफी मजा आया। इस गाने को आशीष वर्मा ने ही लिखा है और इसके बोल काफी कनेक्ट करने वाले हैं। इसके बोल इतने सिंपल हैं कि ये पब्लिक से सीधे कनेक्ट होते हैं।
 

611

ये गाना हिट होने के बाद स्नेह को आए दिन लोगों के कॉल आते हैं और वो उन्हें परेशान करते हैं। एक बार तो मेरी मम्मी ने परेशान होकर फोन करने वाले को कह दिया कि एक थप्पड़ लगेगा तो दिमाग सही हो जाएगा। लेकिन कई लोग कहते हैं कि आप प्यार से थप्पड़ भी मारेंगी तो हम वो भी खा लेंगे।
 

711

हालांकि कई बार लगता है कि अच्छा है कि मेरा गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि वो उनकी जुबान पर है। वैसे, भी ये श्रोतओं के प्यार जताने का तरीका है तो अच्छा लगता है।
 

811

स्नेह के मुताबिक, एक बार दिल्ली में एक शो था तो वहां समस्तीपुर के कुछ लोग भी मौजूद थे। इसी बीच एक फैन बाउंसर से लड़ते और उसे धक्का मारते हुए मेरे रूम तक पहुंच गया था।
 

911

हालांकि बाद में उसे रोक लिया गया, लेकिन वो दूर से ही चिल्लाता रहा कि मैडम हम आपके बहुत बड़े फैन हैं। इसके बाद मैंने खुद बोलके उसे बुलवाया और उसके बाद उसके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

1011

दिसंबर 2019 में ही स्नेह उपाध्याय और रितेश पांडेय के गाने 'हैलो कौन' को महज 4 दिन में ही 20 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल गए थे। वैसे, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई भोजपुरी गाना 4 दिन में 20 मिलियन से ज्यादा बार देख गया है।

1111

यह भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन चुका है। रिलीज होने के 6 महीने के भीतर ही इस गाने को 546 मिलियन (54.6 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल गए थे। इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्थापित स्टार सिंगर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos