निरहुआ से आम्रपाली तक, जब इन सेलेब्स ने गोविंद संग मनाई होली, मिर्ची लगी गाने पर किया जमकर डांस भी

मुंबई. देशभर में होली के त्योहार के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है। आज यानी की 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। लेकिन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस त्योहार रंग थोड़ा फीका पड़ सकता है। वहीं, सरकार ने भी कई राज्यों में होली खेलने पर रोक लगाया है। ऐसे में अब होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने घरों में रहकर ही होली मनाएं। इसी बीच गोविंदा का भोजपुरी सेलेब्स के बीच होली सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमकर डांस कर रहे हैं और रंगो को खूब इन्जॉय कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 7:39 AM IST
18
निरहुआ से आम्रपाली तक, जब इन सेलेब्स ने गोविंद संग मनाई होली, मिर्ची लगी गाने पर किया जमकर डांस भी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में गोविंदा के साथ पवन सिंह, निरहुआ (दिनेश लाल यादव), आम्रपाली दुबे, कल्लू (अरविंद अकेला), यामिनी सिंह और अन्य कई सितारे भी हैं, जो गोविंदा के साथ होली को इन्जॉय करते दिख रहे हैं। 

28

वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि गोविंदा के साथ सभी भोजपुरी सितारे स्टेप मिला रहे हैं। गोविंदा ने इस दौरान अपनी फिल्म हीरो नंबर 1 के गाने 'तुझको मिर्ची लगी...' पर डांस कर रहे हैं और सभी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। 
 

38

गोविंदा के साथ नाचते हुए पवन सिंह और निरहुआ।

48

गोविंदा ने की डांसू एंट्री, किया अपना हुक स्टेप।

58

गोविंदा के डांस को भोजपुरी सितारों ने किया इन्जॉय।

68

होली के रंगों में रंगे दिखे गोविंदा और भोजपुरी सितारे।

78

गोविंदा के डांस को फॉलो करते हुए भोजपुरी सितारे।

88

आम्रपाली दुबे ने भी किया गोविंदा संग डांस।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos