रोमांटिक सीन के हिसाब से डिसाइड होती है लोकेशन :
डायरेक्टर रोमांटिक सीन के हिसाब से लोकेशन डिसाइड करता है कि रोमांटिक सीन बंद कमरे में करना है या फिर बाहर किसी खुली जगह पर। इसके बाद हीरो-हीरोइन को बताया जाता है कि उन्हें बेड पर किस तरह से रोमांस करना है। कमरे में होने वाले रोमांटिक सीन के दौरान डायरेक्टर, कैमरामैन, कोरियोग्राफर, मेकअपमैन और लाइटिंग टीम भी होती है।