क्या शादीशुदा होने के बावजूद भी इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं खेसारी? किया खुलासा

Published : Apr 19, 2020, 01:15 PM ISTUpdated : Apr 19, 2020, 01:23 PM IST

मुंबई. भोजपुरी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक जोडी़ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की है। ऑनस्क्रीन अक्सर दोनों की कैमिस्ट्री को पसंद किया जाता है। रील लाइफ के अलावा भी इन्हें फैंस रीयल लाइफ में भी देखना पसंद करते हैं। अक्सर इस कपल को लेकर एक-दूसरे को डेट करने की खबरें भी मीडिया में आती रहती हैं। 

PREV
110
क्या शादीशुदा होने के बावजूद भी इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं खेसारी? किया खुलासा

इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सभी स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर सेलेब्स के पुराने किस्से कहानियां वायरल हो रही हैं। ऐसे में काजल राघवानी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो खेसारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं।

210

दरअसल, कुछ समय पहले ही खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी को लेकर मीडिया में खबरें आई थीं कि इनके रिश्ते में दरार आ गई है। इसी मामले पर काजल राघवानी का रिएक्शन सामने आया था।

310

काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ रिश्ते में आई दरार को लेकर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं उनके रिश्ते में किसी तरह की कोई दरार नहीं आई है। वो दोनों पहले की ही तरह अच्छे दोस्त हैं।

410

इसके साथ ही एक्ट्रेस खेसारी के साथ काम करने को लेकर कहती हैं, 'हम एक्टर्स हैं हमें सभी के साथ काम करना पड़ता है। किसी और के साथ काम करने का ये मतलब नहीं होता कि दूसरे स्टार के साथ रिश्ते में खटास आ गई हो।'

510

काजल आगे कहती हैं कि खेसारी लाल यादव भी तो सभी एक्टर्स के साथ काम करते हैं तो वो किसी और के साथ क्यों नहीं कर सकती हैं। एक्ट्रेस खेसारी पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि रिश्ते को लेकर सिर्फ उनसे ही पूछा जाता है। खेसारी से बात ही नहीं की जाती है। उनसे कोई भी कुछ नहीं बोलता है।
 

610

वहीं, काजल के साथ रिश्ते को लेकर खेसारी का कहना था कि वो दोनों बस एक दोस्त हैं। आज भले ही वो एक स्टार  बन चुके हैं, लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ सकते हैं और ना ही छोड़ेंगे। बता दें, हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म 'मेहंदी लगा रखना 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में काजल राघवानी नहीं थीं बल्कि नई एक्ट्रेस सहर आफसा थीं।

710

जबकि 'मेहंदी लगा रखना 3' पहले भाग में खेसारी के साथ काजल राघवानी ने लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा 'भाग खेसारी भाग' में खेसारी के साथ स्मृति सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। इसी वजह से लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं। इसलिए वे अलग-अलग काम कर रहे हैं।

810

गौरतलब है कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी 'बलम जी आई लव यू', 'मेहंदी लगा के रखना', 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चकी है।

910

इनकी जोड़ी को लेकर अक्सर कयास लगाए जाते रहे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, कई मौकों पर दोनों स्टार्स ने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।
 

1010

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी जब भी सिनेमाघरों में साथ आई तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर ही गई है। दोनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

Recommended Stories