नेपोटिज्म पर बोली खेसारी की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, 'मेरे साथ भी हुआ है भेदभाव'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बी-टाउन में गम का माहौल है। एक्टर की पॉस्मार्टम रिपॉर्ट में डॉक्टरों ने ये साफ कर दिया है कि मामला खुदखुशी का है, जिसके बाद उनके सुसाइड का कारण नेपोटिज्म बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर और सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुशांत की मौत पर हर स्टार अपनी बात रख रहा है। ऐसे में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी में जोड़ी जमाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है और नेपोटिज्म पर भी अपना विचार रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 6:11 AM IST
16
नेपोटिज्म पर बोली खेसारी की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, 'मेरे साथ भी हुआ है भेदभाव'

काजल राघवानी ने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है। एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में किसी के रिश्तेदार और भाई होते हैं तो वहां काम आसान हो जाता है, वहीं बाहर से आए लोगों को जल्दी नहीं अपनाया जाता है। काजल राघवानी ने कंगना रनोट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती हुई नजर आ रही हैं।

26

इस वीडियो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा, 'यही रूल है इंडस्ट्री का ... @sushantsinghrajput सब उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं...जिनका बैकअप अच्छा हो जो स्टार्स के बच्चे हैं, भाई हैं, बहन हैं, इसलिए नए न्यूकमर्स सर्वाइव नहीं कर पाते...आज एक इनोसेंट और टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री के रूल्स और दबाव में ये कदम उठा लेते हैं।' 
 

36

काजल राघवानी ने आगे लिखती हैं कि यहां आज लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया??? दरअसल, सबको खुद से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ ऐसा क्यों किया?

46

काजल लिखती हैं, 'एक बात तो है आप अपने पेरेंट्स के बदौलत यहां तक पहुंचे हो... वार्ना आप लोग से भी बेहतर टैलेंट इस दुनिया में हैं...चाहे खान परिवार हो चाहे कपूर परिवार या फिर भट्ट परिवार...बस 🙏...मैंने भी फेस किया है ये सब और अब भी स्ट्रगल कर रही हूं...हिम्मत भी हारी है और फिर हिम्मत के साथ खड़ी भी हुई हूं... इंडस्ट्री दिखावा बस एक दिखावा और कुछ नहीं..।'

56

बता दें, काजल राघवानी गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। भोजपुरी में आने से पहले उन्होंने गुजराती फिल्मों में काम किया था। फिर एक्ट्रेस ने 2013 में फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से भोजपुरी में डेब्यू किया था।  

66

इसके बाद उन्होंने निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम किया। भोजपुरी में आज उनकी जोड़ी खेसारी के साथ हिट मानी जाती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos