इस साल ये दोनों अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे। इस मौके पर दोनों की बॉडिंग देखने की बेकरारी फैंस में है। इससे पहले यश कुमार और अंजना सिंह (Anjana Singh) पति- पत्नी थे, लेकिन दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों की एक बेटी अदिति सिंह है, जो अंजना सिंह के साथ रहती है।