इंटरनेट पर छा गया खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का नया सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल

मुंबई. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का नया गाना 'लगा के वैसलीन' शनिवार 29 फरवरी को यूट्यूब पर जारी किया गया। इसमें दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इस वीडियो सॉन्ग मे रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 3:07 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 09:36 AM IST
18
इंटरनेट पर छा गया खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का नया सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल
'लगा के वैसलीन' को खबर बनाए जाने तक एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इसे 42 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।
28
बता दें, 'लगा के वैसलीन' खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' का सॉन्ग है। इस गाने को खुद खेसारी ने गाया है और प्रियंका सिंह ने उनका साथ दिया है।
38
रजनीश मिश्रा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' 'मेहंदी लगा के रखना' का सीक्वेल है। पहले भाग में 'लगा के फैयर लवली' गाने ने धमाल मचाया था। इस गाने को खेसारी और रितु सिंह पर फिल्माया गया था।
48
'मेहंदी लगा के रखना' में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी लीड रोल प्ले किया था। अब इसके तीसरे सीक्वेल में सहर अफशा और खेसारी ने लीड रोल प्ले किया है।
58
आम्रपाली दुबे ने फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' का स्‍पेशल गाना 'लगा के वैसलीन' को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचित महसूस कर रही हैं।
68
इस गाने को लेकर मेकर्स का कहना था कि 'लगा के वैसलीन' इस साल कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगा और नया रिकॉर्ड बनाएगा।
78
भोजपुरिया फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है और गाने भी पसंद आ रहे हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि सिनेमाघरों में खेसारी सहर अफशा के साथ जोड़ी बनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
88
फोटो सोर्स- यूट्यूब।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos