काजल राघवानी ने खेसारी पर जमकर लुटाया प्यार, चंद घंटों में ही वायरल हुआ वीडियो

मुंबई. भोजपुरी की पसंदीदा जोड़ियों में एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी की अपकमिंग फिल्म 'बागी' का नया सॉन्ग 'कुछ ता लगाव रहे पिछला जनम के' रिलीज किया जा चुका है। यूट्यूब पर ये वीडियो आते ही धमाल मचा रहा है। खबर बनाए जाने तक महज 8 घंटे में ही इसे 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 10:50 AM IST
17
काजल राघवानी ने खेसारी पर जमकर लुटाया प्यार, चंद घंटों में ही वायरल हुआ वीडियो
इसके साथ ही इस वीडियो को 12 हजार लाइक भी मिल चुके हैं। वहीं, फैंस भी इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
27
फिल्म 'बागी' के इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है और ये काजल राघवानी, खेसारी लाल यादव पर ही फिल्माया गया है।
37
सॉन्ग 'कुछ ता लगाव रहे पिछला जनम के' के लिरिक्स श्याम देहाती ने दिए हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिए हैं।
47
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'बागी' एक्शन, ड्रामा और लव स्टोरी बेस्ड है, इसमें खेसारी एक योद्धा का रोल प्ले कर रहे हैं।
57
खेसारी मूवी में अपने प्यार को बचाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कहते हैं और वो एक फौजी के गेटअप में दिखाई देते हैं।
67
'बागी' के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म होली को मौके पर मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
77
खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी जब भी सिनेमाघरों में साथ में आती है तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है। इनकी जोड़ी को हिट माना जाता है और फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद भी करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos