गाना लीक होने पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले इस बार नहीं छोड़ूंगा

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका गाना या कोई मूवी इंटरनेट पर आता है तो धमाल मचा जाता है। उनकी पॉपुलैरिटी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यही वजह है कि इंडस्ट्री में अब खेसारी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनका एक गाना 'कसाईल बा कमरिया सड़िया से' रिलीज से पहले ही लीक कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 5:47 AM IST
18
गाना लीक होने पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले इस बार नहीं छोड़ूंगा

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने सभी प्राइवेट म्यूजिक कंपनी के संचालकों से साफ कहा है कि इस बार वह छोड़ेंगे नहीं। एक इंटरव्यू में खेसारी ने यह माना था कि कई गानों पर उनकी फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

28

खेसारी कहते है कि बाजार में लोग हैं तो थोड़ा बहुत सहयोग चलता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना पूछे ही उनकी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने कुछ नहीं बोला। 
 

38

इस पर अब खेसारी का कहना है कि अब तो ये दिनदहाड़े डकैती की तरह है। किसी का गाना उससे पूछे बिना चोरी चुपके से आप किसी और जगह से लॉन्च कर दें तो फिर वो चुप कैसे बैठ सकते हैं। 
 

48

खेसारी इस वीडियो में बहुत ही गुस्से में दिख रहे हैं। कहते हैं कि आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपना काम कीजिए और हमें भी चैन से हमारा काम करने दीजिए। मैं यह तो पता लगा ही लूंगा कि इस गाने को लीक कौन कराया है। 
 

58

इस बार वो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं। वो उसे जेल भिजवाएंगे। एक्टर कहते हैं कि इस बार मामला बड़ा हो गया है। यह तो सीधे-सीधे भगवान समान दर्शकों के साथ धोखा है। वो यह धोखा नहीं होने देंगे।

68

बता दें, खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री में एक शानदार एक्टर के साथ एक बेहतर सिंगर और डांसर भी हैं। ऐसे में उनके साथ यह साजिश बहुत गहरा इशारा करती है। 

78

हालांकि, खेसारी ने अब यह भी कह दिया कि अगर अब किसी गाने में उनकी फोटो किसी भी कंपनी ने यूज किया तो वो लीगल एक्शन लेंगे। उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो वह भी उसे नहीं छोड़ेंगे।

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos