'साजन चले ससुराल' के बाद खेसारी लाल यादव ने 'मेहंदी लगा के रखना', 'मेहंदी लगा के रखना 3', 'बलम जी लव यू', 'साजन चले ससुराल 2' और 'दबंग सरकार' जैसी फिल्मों कीं। वहीं, स्मृति सिन्हा के साथ उन्होंने 'भाग खेसारी भाग' जैसी हिट फिल्में दी। बहरहाल, खेसारी की जोड़ी काजल राघवानी के साथ हिट मानी जाती है।