4 दिन से सत्तू खाकर गुजारा कर रहा ये एक्टर, साथी एक्ट्रेस से बयां किया दर्द

Published : May 14, 2020, 01:52 PM IST

मुंबई. देशभर में इन दिनों लॉकडाउन लागू है। अब सरकार तीसरे चरण के बाद चौथे की तैयारी कर रही है। इसे नए नियमों के साथ लागू किया जाएगा। लॉकडाउन और कोरोना का सीधा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर ज्यादा देखने के लिए मिला है। ऐसे में सभी स्टार्स भी अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे हैं, लेकिन खेसारी लाल यादव को इस बीच समस्या उठानी पड़ी, जिसके बारे में उन्होनें अपनी को-एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ शेयर किया।

PREV
18
4 दिन से सत्तू खाकर गुजारा कर रहा ये एक्टर, साथी एक्ट्रेस से बयां किया दर्द

दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से लॉकडाउन के बारे में बात की और बताया कि वो कैसे इन दिनों घर में परिवार के साथ वक्त काट रहे हैं। 

28

खेसारी ने काजल राघवानी से बताया कि वो चार दिनों से सत्तू और दाल खाकर गुजारा कर रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह है कि सारी दुकानें बंद हैं और वो बड़ी-बड़ी लाइनों में नहीं लगना चाहते हैं। 

38

खेसारी ने काजल राघवानी से बात करते हुए बताया कि सब्जी नहीं मिल रही थी। इस वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्टर बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से यहां सबकुछ ब्लॉक था। 

48

इस वजह से खेसारी कहते हैं उन्हें लाइन में खड़े रह पाना मुश्किल होता है और वो वहां खड़े नहीं हो सकते हैं। इसलिए सत्तू के साथ उन्होंने दाल खाई। 

58

बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक लगभग सभी स्टार्स मुंबई में हैं क्योंकि वहीं से फिल्मों का प्रोडक्शन का काम होता है। 

68

बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव के करियर की बात की जाए तो उन्होनें भोजपुरी में साल 2011 में एंट्री की थी। उस साल उन्होनें फिल्म 'साजन चले ससुराल' में एक्टिंग की थी। 

78

इस फिल्म में खेसारी ने स्मृति सिन्हा के अपोजिट लीड रोल प्ले किया था। इसमें दोनों की एक्टिंग और बॉन्डिंग को खूब पसंद किया था। उनके साथ काम करते समय खेसारी काफी घबरा भी गए थे।         

88

लेकिन, स्मृति सिन्हा ने सीनियर एक्टर होने के नाते उन्हें खुलकर सपोर्ट किया। इसके बारे में खेसारी ने एक इंटरव्यू में बताया था।

Recommended Stories