खेसारी ने आगे बताया कि एक दिन वह जल्दबाजी में घर से निकले और पानी मिलाना भूल गए। अब जब उन्हें रास्ते में ये बात याद आई तो उन्होंने दूध का बर्तन पानी के तालाब में डुबो दिया। बर्तन तालाब में डुबोया तो पानी के साथ-साथ एक मेंढक भी बर्तन में आ गया, लेकिन खेसारी को इस बात की खबर तक नहीं थी।