मनोज तिवारी का पहली पत्नी से तलाक की वजह श्वेता तिवारी को माना जाता है। कहा जाता है कि एक्टर की पत्नी थोड़ी शक्की थीं और उन्हें श्वेता-मनोज के रिश्ते पर शक था। इसके बाद बिग बॉस के घर में दोनों साथ में नजर आए थे तो इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद रानी ने मनोज को तलाक देने का फैसला कर लिया था।