रानी चटर्जी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786', 'परिवार', दुलारा, पायल, शिव रक्षक, मैं रानी हिम्मतवाली, देवरा इश्कबाज, रंगबाज, छोटी ठकुराइन और मस्तराम जैसी कई फिल्में शामिल हैं।