शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के बाद 'देवों के देव' की पार्वती संग पार्टी करती दिखीं मोनालिसा

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली मोनालिसा ने 17 जनवरी को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने पति के साथ सिद्धिविनायक के दर्शन भी किए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जोड़ी की सलामती के लिए कामना भी की। अब सालगिरह सेलिब्रेशन के बाद वो दोस्तों के साथ शनिवार पार्टी करती दिखी हैं। 

Asianet News Hindi | undefined | Published : Jan 19, 2020 11:31 AM
19
शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के बाद 'देवों के देव' की पार्वती संग पार्टी करती दिखीं मोनालिसा
इस पार्टी में उनके साथ टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' की पार्वती पूजा बनर्जी और 'दिल से दिल तक' में काम कर चुके एक्टर कुणाल वर्मा भी मौजूद थे। इसके साथ ही और भी लोग मोनालिसा के साथ पार्टी कर रहे थे।
29
मोनालिसा ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस इसके साथ कैप्शन भी लिखा है, 'खूब मेहनत करो और खूब पार्टी करो। सटर्डे नाइट पार्टी'
39
बता दें, इससे पहले भी मोनालिसा पूजा बनर्जी (बोस) और कुणाल वर्मा के साथ पार्टी में जा चुकी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब मोनालिसा को इन स्टार्स के साथ देखा जा रहा है।

Related Articles

49
पूजा बनर्जी (बोस) और कुणाल वर्मा एक-दूसरे को पिछले 11 सालों से डेट कर रहे हैं। तीन पहले दोनों की 2017 में सगाई भी हुई थी। दोनों की शादी को लेकर भी खूब खबरें आईं।
59
हालांकि, पूजा ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वो अभी शादी के मूड में नहीं हैं। उसके बाद से इस कपल ने आजतक शादी नहीं की और रिलेशनशिप में है।
69
मोनालिसा के साथ पार्टी में उनके पति विक्रांत सिंह मौजूद नहीं थे। करीब 8 साल डेट करने के बाद मोनालिसा ने विक्रांत सिंह राजपूत से बिग बॉस 10 में शादी की थी।
79
शादी के तीन साल भले ही हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच प्यार आज भी बरकरार है। दोनों एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं।
89
बहरहाल, वहीं, अगर मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों टीवी शो 'नजर' में नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। दर्शक इनके रोल को काफी पसंद करते हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने भोजपुरी से काफी समय से दूरियां बनाई हुई है।
99
इसके अलावा वो वूट के शो 'विगो कॉमेडी महासभा' को भी होस्ट कर रही हैं। मोनालिसा बॉलीवुड में भी काम करने की इच्छा जता चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos