मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की अजमेर शरीफ की थ्रोबैक फोटो, फैंस को दी ईद बधाई

मुंबई. ईद के खास मौके पर सभी स्टार्स ने सभी को इसकी बधाई दी। लॉकडाउन की वजह से किसी का भी बाहर जाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। कई सेलेब्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाया। ऐसे में मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक कुछ पुरानी फोटो शेयर की और फैंस को ईद की मुबारकबाद दी।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 3:03 AM IST
16
मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की अजमेर शरीफ की थ्रोबैक फोटो, फैंस को दी ईद बधाई

भले ही मोनालिसा ईद के मौके पर सेलिब्रेशन के लिए कहीं बाहर ना जा पाई हों मगर उन्होंने इस खास मौके पर हसबैंड के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है। ये फोटोज उनकी पुरानी है, जब वो पति संग अजमेर शरीफ गई थीं।
 

26

तस्वीर में वे अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाने और अल्लाह की इबादत करने के लिए जाती नजर आ रही हैं। इन्हीं तस्वीरों के साथ मोनालिसा ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी है।
 

36

मोनालिसा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'सभी को ईद मुबारक, खुदा आपके जीवन में खुशियां, सामर्थ्य और सकारात्मकता लेकर आए और हम सभी से ये बुरा समय लेकर जाए।'

46

मोनालिसा के फैंस को विश करने के बाद प्रशंसकों ने भी उन्हें कमेंट करके विश किया। एक विशिंग उन्हें पाकिस्तान से भी आई। उसने लिखा, 'आपको भी बधाई और पाकिस्तान की ओर से ढेर सारा प्यार।'

56

बता दें कि लॉकडाउन में मोनालिसा घर में रहकर काफी बोर हो रही हैं और वो इस बात को लेकर बेकरार हैं कि जल्दी से सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाए और वे घूमने के लिए जा सकें।

66

मोनालिसा अपने पुराने दिनों को इस लॉकडाउन में बहुत मिस कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने दुबई टूर से कुछ फोटोज शेयर की थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos