डेढ़ महीने से घर में रहकर बोर हुईं मोनालिसा तो याद आए पुराने दिन, पति संग शेयर की ये फोटो

मुंबई. भोजपुरी से हिंदी टीवी सीरियल तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ पुरानी फोटो शेयर की है। इसमें वो काफी रोमांटिक दिख रही हैं। दरअसल, डेढ़ महीने चल रहे लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस घर में रहकर बोर हो गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 9:27 AM IST
19
डेढ़ महीने से घर में रहकर बोर हुईं मोनालिसा तो याद आए पुराने दिन, पति संग शेयर की ये फोटो

इससे बोर होकर वो इंस्टाग्राम पर पुरानी फोटोज शेयर कर रही हैं। उन्हें घर में रहकर पुराने दिन याद आ रहे हैं। इसलिए मोनालिसा थ्रोबैक फोटो शेयर कर रही हैं। 

29

सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने लिखा, 'चलो फिर से चलते हैं' इसमें पति के साथ किसी नाव में बैठी दिख रही हैं। 

39

मोनालिसा अपने उस वक्त को बहुत मिस कर रही हैं और हर पल को एन्जॉय कर रही हैं। वो और उनके पति विक्रांत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। 

49

वो टिकटॉक वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। मोनालिसा अपनी सास के साथ भी टाइम स्पेंड कर रही हैं। 

59

बता दें, मोनालिसा और विक्रांत की शादी को भले ही आज तीन साल हो चुके हैं, लेकिन उनके बीच प्यार कम नहीं हुआ है। दोनों साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

69

इनकी शादी बिग बॉस के घर में हुई थी, लोगों ने इनकी शादी पर काफी सवाल भी उठाए थे। लेकिन एक्ट्रेस ने सभी की बातों को नकार दिया था। 

79

बहरहाल, अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो लॉकडाउन से पहले टीवी सीरियल 'नजर 2' में नजर आ रही थीं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस शो की शूटिंग को रोक दिया गया है। 

89

वहीं, विक्रांत सिंह राजपूत कलर्स के टीवी शो 'विद्या' में नजर आ रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह इसकी शूटिंग भी रोक दी गई है।

99

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos