सिर पर देवी का मुकुट, बड़ी बिंदी और गुस्से में कोरोना असुर का नाश करने निकलीं मोनालिसा, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दुर्गा अवतार में वीडियो बनाया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा ने दुर्गा फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इसमें वो सिर पर मां का मुकुट, बड़ी बिंदी और गुस्से में एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को दुर्गा की तरह तैयार किया है। उन्होंने इस इंस्टाग्राम पर रील में काफी एग्रेसिव एक्सप्रेशन्स दिए हैं और उनके सिर पर मां दुर्गा का मुकुट काफी रियल लग रहा है। कोरोना असुर का नाश करने निकलीं मोनालिसा...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 10:29 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 08:33 AM IST
16
सिर पर देवी का मुकुट, बड़ी बिंदी और गुस्से में कोरोना असुर का नाश करने निकलीं मोनालिसा, PHOTOS

मोनालिसा ने दुर्गा का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि 'मां दुर्गा इस कोरोना असुर का नाश करें।' इसके साथ ही उन्होंने #DurgaPujoReel और #FeelKorboReelKorbo हैशटैग भी दिए हैं। वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है। कमेंट बॉक्स में फैन्स ने उनके इस लुक की काफी तारीफें की हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने उनकी एक्टिंग पर मजे लिए हैं।

26

इसके अलावा मोनालिसा ने पति के साथ रेड साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में भी फोटोज शेयर किए हैं। इसमें उन्होंने रेड साड़ी के साथ ही बड़ा सा मांग टीका पहना हुआ है। वहीं, उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने भी कुर्ता पहना हुआ है। 

36

इस फोटो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा,'दुर्गा पूजा पंडाल के घर से ही दर्शन।' फैंस उनकी इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो एडिट किया है, जिससे बैकग्राउंड में दुर्गा पूजा का पंडाल नजर आ रहा है।

46

बता दें, सेलेब्स अभी अपने घरों से कोरोना महामारी के चलते बाहर नहीं निकल रहे हैं। वो घर से तभी बाहर आ रहे जब उन्हें शूट पर जाना होता है या फिर कोई जरूरी काम होता है। सेलेब्स अभी बाहर निकलने से पूरी तरह से बच रहे हैं। 

56

कई सेलेब्स का तो कहना है कि लोग भी अपने घरों में रहें। जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर आए। मुंह पर मास्क जरूर लगाएं और बाहर की चीजों के छूने से बचें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें। 

66

बहरहाल, कहा जा रहा था कि मोनालिसा बतौर गेस्ट बिग बॉस 14 में वापसी कर सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने बिग बॉस 14 की स्पेशल गेस्ट में शामिल होने की बात से इनकार किया है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने दावा किया है उनके बिग बॉस 14 की स्पेशल होने की खबरें गलत हैं और ना ही वो किसी तरह का कोई प्रोमो शूट कर रही हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos