मांग टीका, हैवी नेकलेस और पीला लहंगा, दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी मोनालिसा की ननद

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की ननद और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत की बहन रिया सिंह 10 फरवरी को गौरव रघुवंशी के साथ शादी कके बंधन में बंध गई हैं, जिनकी शादी की कुछ फोटोज रिया की भाभी मोनालिसा और भाई विक्रांत सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें मोनालिसा की ननद दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 2:30 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 11:00 AM IST
18
मांग टीका, हैवी नेकलेस और पीला लहंगा, दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी मोनालिसा की ननद
मोनालिसा की ननद रिया सिंह ने इस दौरान मांग टीका, हैवी नेकलेस और पीला लहंगा पहना हुआ था। बता दें, मोनालिसा के पति विक्रांत आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।
28
यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में दुल्हन को पीले रंग के लहंगे में ही शादी की सभी रस्में पूरी करनी होती है। इन्हीं रस्मों को मानते हुए रिया ने भी पीले रंग लहंगा पहना था और वो इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
38
मोनालिसा ने ननद की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'तुम मेरी ननद ही नहीं मेरी एक अच्छी दोस्त भी हो। तुम्हें इस नए परिवार में ढेर सारा प्यार मिला, जिसे तुमने अपने लिए चुना है।'
48
वहीं, रिया के भाई और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल रिया की शादी, मेरी प्यारी बहनिया।'
58
शादी की फोटोज से पहले रिया की हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें मोनालिसा नहीं पहुंची थी। लेकिन, वो शादी मे पहुंची थी, जहां उनका ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला था।
68
रिया भले ही आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी शादी बनारस के होटल डी पैरिस में हुई।
78
बता दें, पिछले साल 10 नवंबर, 2019 को मोनालिसा की ननद रिया सिंह की सगाई उनके लाइफ टाइफ ब्वॉयफ्रेंड गौरव रघुवंशी से हुई थी।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos