'पाकिस्तान में जय श्री राम' में मोनालिसा ने शर्टलेस विक्रांत के साथ दिखाया हॉट और बोल्ड अंदाज़, देखें 6 पिक्स

Published : Jan 05, 2023, 09:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa showed hot and bold style in Jai Shri Ram in Pakistan । भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और विक्रांत की  फिल्म 'पाकिस्तान में जय श्री राम' ( Pakistan Mein Jai Shri Ram )  का गाना 'माचिस के तिलिया' ( Machis Ke Tiliya ) उनके अब तक के सबसे बोल्ड गानों में शुमार किया जाता है। भोजपुरी एक्टर विक्रांत  के साथ मोनालिसा कुछ ज्यादा ही कंफर्टेबल महसूस करती हैं। हालांकि ये सांग दोनों की शादी के पहले हैं, लेकिन कैमेस्ट्री तब भी लाजवाब थी । मोनालिसा के फैंस इस गाने को मिस नहीं करना चाहेंगे। देखें सेक्सी अंदाज़ के 6 पिक्स...

PREV
16
'पाकिस्तान में जय श्री राम'  में मोनालिसा ने शर्टलेस विक्रांत के साथ दिखाया हॉट और बोल्ड अंदाज़, देखें 6 पिक्स

 मोनालिसा का भोजपुरी सांग 'माचिस के तिलिया' अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।  यूट्यूब पर  Ishtar Regional चैनल पर रिलीज़ हुए गाने को 1.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। ये गाना कई और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है । 

 


 

26

माल कच्चा कछवा तू ये खाई हो ( Maal Kacha Kachwa Tu Ye Khayi Ho ) गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज़ दी है। प्यारेलाल यादव 'कविजी' ने इसके बोल हैं, इसका संगीत रमाकांत प्रसाद ने  तैयार किया है।

36

भोजपुरी फिल्म 'पाकिस्तान में जय श्री राम' सुपरहिट फिल्म रही थी, वहीं इसका  गाना 'माल कच्चा कछवा तू ये खाई हो' सदाबहार है जो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 
 

46

मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं । मोनालिसा के बोल्ड फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।  एक्ट्रेस के 5.2 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

 

 

56

मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल, रियलिटी शो और वेब सीरीज़ में एक्टिंग जा जलवा दिखा चुकी हैं। इस समय वे दंगल चैनल पर प्रसारित कॉमेडी शो फव्वारा चौक  में नज़र आ रही हैं।  वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.youtube.com/watch?v=QKF0xsV_xsY

66

मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा को 'बिग बॉस' के जरिए ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल हुई है । मोनालिसा और विक्रांत ने शो के दौरान ही शादी का ऐलान कर दिया था । 


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Recommended Stories