स्वीटी छाबड़ा :
स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी फिल्मों की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनका भोजपुरी गाना 'ओठलाली से रोटी बोर के' का वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था और एक समय तेजी से ट्रेंड भी कर रहा था। यह गाना खेसारी लाल के साथ फिल्माया गया था। इससे पहले वो खेसारी के साथ ही 'अनपढ़ भतार मिली' गाने में दिखी थीं। स्वीटी ने ‘लागल रह ए राजा जी’, ‘गवनवा लेइजा राजा जी’, ‘दुल्हन अइसन चाही’, ‘सौगंध’, ‘रणभूमि’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।