लूलिया टीवी पर 'सपने सुहाने लड़कपन के' 'क्राइम पेट्रोल', 'बालिका वधु', 'बेइंतहा', 'पूरनमासी' 'अदालत' जैसे सीरियल्स में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। वहीं उन्होंने साल 2016 में भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी । पवन सिंह के साथ फिल्म 'गदर' (gadar) उनकी पहली भोजपुरी मूवी थी ।