वहीं, बात करें खेसारी लाल यादव की तो बहुत कम समय में ही उन्होनें स्टारडम हासिल किया। उन्होनें तो गरीबी के वो दिन देखे हैं, जो शायद ही किसी स्टार ने देखे हों। खेसारी ने लिट्टी चोखा से सत्तू तक बेचने का काम किया है। हालांकि, कभी खेसारी ने हार नहीं मानी। संघर्ष करते रहे और फिर वह समय भी आया जब उनके गाने और फिल्म में उन्हें साइन करने के लिए प्रड्यूसर्स की लाइन लग गई।