अक्षरा ही नहीं, पवनसिंह के नाम से कांपती है ये एक्ट्रेस, जानें क्यों बोली- इस 1 चीज से नहीं करते समझौता

Aamrapali Dubey on Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की शोहरत किसी भी मायने में बॉलीवुड सुपरस्टार्स से कम नहीं है। यही वजह है कि लोग उन्हें भोजपुरी का सलमान खान भी कहते हैं। हालांकि, पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों के साथ ही विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्षरा सिंह के साथ उनकी कॉन्ट्रोवर्सी तो वैसे भी जगजाहिर है। यहां तक कि अक्षरा सिंह ने तो एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि पवन सिंह के फैन उन्हें धमकियां देते थे। यहां तक कि मेरा यूपी-बिहार में घुसना तक मुश्किल था। हाल ही में भोजपुरी की एक और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह को लेकर अपनी बात कही है। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 5, 2023 9:11 AM IST / Updated: Jan 05 2023, 02:44 PM IST
18
अक्षरा ही नहीं, पवनसिंह के नाम से कांपती है ये एक्ट्रेस, जानें क्यों बोली- इस 1 चीज से नहीं करते समझौता

एक इंटरव्यू में जब आम्रपाली दुबे से पवन सिंह को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा- पवन सिंह से बहुत डर लगता है। मैं जब भी सेट पर पहुंचती हूं तो वो कहते हैं 'और पंडित जी का हाल बा'। उनकी ये बात सुनकर बहुत डर लगता है। डर के मारे ही मेरे मुंह से जवाब निकलता है- हां ठीक हूं। आप कैसे हो? 

28

आम्रपाली दुबे के मुताबिक वैसे तो पवनसिंह बहुत नेकदिल इंसान हैं, लेकिन इसके साथ ही वो मूडी किस्म के शख्स भी हैं। एक चीज है, जिससे वो कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते और वो है, उनकी नींद। पवन सिंह को अपनी नींद बहुत प्यारी है।  

38

बता दें कि एक समय ऐसा था, जब अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी। ये दोनों जिस भी फिल्म में काम करते थे वो सुपरहिट हो जाती थी। फिल्मों में काम करने के दौरान ही अक्षरा और पवनसिंह का अफेयर हो गया था। हालांकि इसी बीच, पवन सिंह ने ज्योति से शादी कर ली थी और इनका रिश्ता टूट गया।

48

अक्षरा सिंह ने बताया था कि पवन सिंह से ब्रेकअप होने के बाद मुझसे इस तरह दुश्मनी निकाली गई कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मुझे काम मिलना ही बंद हो गया था। हालांकि, फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और इस बुरे दौर का पूरी हिम्मत के साथ सामना किया। लोगों ने तो मेरे यूपी-बिहार जाने तक पर रोक लगाने की कोशिश की थी। 

58

अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने जब पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी तो उनके जान-पहचान वाले लोग नहीं चाहते थे कि मुझे इंडस्ट्री में काम मिले। सब मेरी जान के पीछे पड़ गए थे। यहां तक कि लोग मेरे पीछे एसिड लेकर घूमते थे। मैं बहुत बुरे दौर से गुजरी हूं।

68

बता दें कि अक्षरा ने एक वीडियो जारी करते हुए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। अक्षरा के मुताबिक, एक बार फिल्म 'मां तुझे सलाम' की शूटिंग के लिए हम दोनों सिलवासा के होटल में रुके थे। उस दिन उन्होंने शराब पी और होटल के कमरे से बाहर जाने की जिद करने लगे। मैंने उन्हें बाहर जाने से रोका क्योंकि इससे उनकी इज्जत खराब होती। 

78

अक्षरा के मुताबिक, हालांकि शराब के नशे में वो नहीं माने और मुझे जोर से धक्का मारते हुए निकलने लगे। इतने में होटल का स्टॉफ वहां पहुंच गया। इसके बाद पवन ने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री का सबकुछ हूं। मुझसे लड़कर तुम कहां जाओगी।

88

इसके बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पवन सिंह के साथ वो रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उन्होंने चोरी-छुपे ज्योति सिंह से शादी कर ली थी। हालांकि, पवन सिंह मेरे साथ भी रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। जब मुझे पता चला तो मैंने फौरन रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया। 

ये भी देखें : 
बेहद खूबसूरत है 'हैलो कौन' की एक्ट्रेस, आखिर उन्हें कैसे मिला ये पॉपुलर गाना जिससे घर घर हुईं फेमस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos