सुशांत की शोक सभा में पहुंचे पवन सिंह, एक्टर की मौत पर जाहिर किया दुख, की CBI जांच की मांग

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब उनके परिवार वालों ने उनके लिए शोक सभा का आयोजन किया है। जहां लोग उनके पटना वाले घर पहुंचकर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह भी सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके घर वालों से भी मिले। पवन सिंह ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर किया और CBI जांच की मांग भी की। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2020 3:11 AM IST / Updated: Jun 24 2020, 08:46 AM IST
16
सुशांत की शोक सभा में पहुंचे पवन सिंह, एक्टर की मौत पर जाहिर किया दुख, की CBI जांच की मांग

पवन सिंह ने सुशांत के घर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज पटना में सुशांत भाई के परिवार से मिला, सुशांत के परिवार से बाते करते हुए मेरी आखें नम हो जा रही थी। ईश्वर सुशांत के आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करता हूं की इस मामले की CBI जांच कराई जाए।'

26

बता दें, पवन सिंह से पहले भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह भी सुशांत के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं। इस मौके पर दोनों स्टार्स ने सुंशात की मौत पर दुख जाहिर करते हुए इस मामले की कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

36

सुशांत के पिता से मुलाकात कर अक्षरा सिंह ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख जाहिर किया। अक्षरा ने सुशांत स‍िंह राजपूत के परिवार के साथ काफी समय बिताया और लंबी बातचीत की।

46

बता दें कि सुशांत राजपूत की सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया हुआ है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में खेमेबाजी के चलते सुशांत को आउटसाइडर मानकर काम नहीं दिया गया, जिसके चलते डिप्रेशन में आकर उन्हें ऐसा आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

56

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की थी। रविशंकर प्रसाद ने एक्टर को याद करते हुए ट्वीट भी किया था। साथ ही परिवार से मुलाकात की फोटोज भी शेयर की थी।

66

सुशांत सिंह राजपूत के पिता से बात करतीं अक्षरा सिंह।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos