रवि किशन समेत इन स्टार्स के साथ रहा रानी चटर्जी का अफेयर, एक से 2 महीने में ही हुआ था ब्रेकअप

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस साल 2020 दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने इरादा बना रही हैं। उन्होंने कहा था कि वो अभी हाल फिलहाल ये फैसला नहीं ले पा रही हैं क्योंकि उनका शेड्यूल काफी बिजी है। इंटरव्यू में उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया था कि तो उन्होंने उसके बारे में अभी बताने से साफ तौर से इनकार कर दिया था।   

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2020 8:31 AM IST / Updated: Jan 26 2020, 12:52 PM IST
110
रवि किशन समेत इन स्टार्स के साथ रहा रानी चटर्जी का अफेयर, एक से 2 महीने में ही हुआ था ब्रेकअप
हालांकि, फैंस को इस बात की दिलासा दिलाई थी कि वो ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जल्द ही बताएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो इन दिनों किसी टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं और उसी के साथ निकाह पढ़ेंगी।
210
इस रिलेशनशिप में आने से पहले रानी चटर्जी भोजपुरी स्टार रवि किशन और सिंगर, एक्टर पवन सिंह के साथ ही जुड़ चुका है।
310
एक इवेंट में काफी समय पहले रवि किशन और रानी चटर्जी को साथ में देखा गया था, तब उन्होंने रानी की शादी को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर उनकी शादी नहीं हुई होती तो वो ही उनसे शादी कर लेते। इतना कहने के बाद ही रवि किशन एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक हो गए और kiss कर प्यार भी जताया था।
410
वहीं, रानी चटर्जी ने उन्हें लड़का ढूंढने के लिए भी कहती दिखी थीं। इस दौरान दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी। दोनों स्टार्स जब साथ में होते हैं तो एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और ऑनस्क्रीन भी इनकी शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती रही है।
510
इसके अलावा रानी चटर्जी का नाम सिंगर और एक्टर पवन सिंह के साथ भी जुड़ चुका है। जब अक्षरा सिंह और पवन सिंह का एक दूसरे के साथ विवाद हुआ था तो रानी चटर्जी पवन सिंह का सपोर्ट करती हुई नजर आई थीं। इसके साथ ही रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो किसी भोजपुरी एक्टर और सिंगर के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके साथ उनका दो महीने में ही ब्रेकअप हो गया था।
610
एक्ट्रेस ने ब्रेकअप वाली बात बिना नाम लिए ही कहा था और उस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था।
710
बता दें, रवि किशन और पवन सिंह के साथ रानी चटर्जी ने 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन, काफी समय से रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों से दूरियां बनाई हुई है और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
810
हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही वापसी करेंगी और अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में भी इन दिनों बिजी हैं। इसके अलावा रानी को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से भी कई बार ऑफर आ चुका है लेकिन वो बिजी शेड्यूल की वजह से उसमें नहीं जा सकीं।
910
रानी चटर्जी को kiss कर प्यार जताते हुए रवि किशन।
1010
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम और गूगल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos