रानी चटर्जी इस बात को भी स्वीकार करती हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें पता है कि इन सभी चीजों की आदत होनी चाहिए। जरूरी नहीं की लोग आपको पसंद करें, ऑडियंस को पूरा हक है आलोचना करने का। लेकिन, जिस तरह ये शख्स उनके बारे में लिखता है वो बहुत ही गंदा तरीका है। वो पर्सनल अटैक कर रहा है। रानी के रंग, मोटापा, शादी को लेकर बार-बार अटैक करता है। कुछ दिन पहले उन्होनें दुबई से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, उस पर भी उसने भद्दे कमेंट्स किए, ये कहकर की उनके पास दुबई या बैंकाक जाने के पैसे कहां से आए? वो उनके करैक्टर पर सवाल उठाता है। लोग उसे पढ़कर और भी भद्दे कमेंट्स देते हैं, जो मानसिक तौर पर काफी तनावपूर्ण है।