जब 'पड़ी हूं मैं' कहकर चिढ़ाते थे लोग, भोजपुरी से टीवी तक के सफर पर बोली उतरन की एक्ट्रेस

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो घर-घर में फेमस हैं, लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो हिंदी टीवी सीरियल्स में आने से पहले भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 10:37 AM IST

19
जब 'पड़ी हूं मैं' कहकर चिढ़ाते थे लोग, भोजपुरी से टीवी तक के सफर पर बोली उतरन की एक्ट्रेस

ऐसे में रश्मि देसाई ने हाल ही में एक लाइव चैट सेशन के दौरान बताया कि कैसे उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍मों से टीवी तक का सफर तय किया। उन्‍होंने रिजेक्‍शन और देवोलीना भट्टाचार्जी से अपनी दोस्‍ती पर भी बात की।

29

रश्मि आगे कहती हैं कि काफी कुछ चीजें बदल गई हैं। वो हां और ना कहना भी सीख गई हैं। बिग बॉस ने उन्हें हर चीज खूबसूरती से सिखाई है। वो अभी भी बिग बॉस कंटेस्‍टेंट्स के साथ टच में हैं। देवोलीना और आरती सिंह से बात करती हैं। उन्हें वहां से जो सबसे अच्‍छी चीज मिली है, वह देवोलीना के साथ दोस्‍ती है। वो उन्हें समझती हैं और रश्मि भी देवोलीना को। रश्मि कहती हैं कि देवोलीना बहुत साफ और ईमानदार हैं।

39

वहीं, भोजपुरी फिल्‍मों से टीवी स्‍टार तक के सफर के बारे में रश्मि ने बताया कि उन्होंने रीजनल फिल्‍म से करियर शुरू किया। इसके बाद उनका पहला शो 'रावण' आया। इसमें उन्होनें मंदोदरी का किरदार निभाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने 'परी हूं मैं' किया जो भारत का पहला ऐसा शो था जिसमें डबल रोल था। 

49

शो का शेड्यूल इतना हेक्‍टिक होता था कि रश्मि दो-तीन दिनों तक घर ही नहीं जा पाती थीं। लोग उन्हें 'पड़ी हूं मैं' कहकर चिढ़ाने लगे थे। उनके लिए जर्नी आसान नहीं थी। इसके बाद 'मीत मिला दे रब्‍बा', 'उतरन' जैसे शोज किए। उतरन में उन्होंने ग्रे कैरक्‍टर प्‍ले किया। टीवी में उन्हें अलग-अलग रोल्‍स करने का मौका मिला। फिर अब बिग बॉस के बाद 'नागिन' मिल गया।

59

करियर के रिजेक्‍शन को लेकर रश्मि का मानना है कि अगर कोई रिजेक्‍शन नहीं झेलता है तो वो लाइफ में सफल नहीं होता है। हर व्‍यक्ति जो आज सफल है, वह कई रिजेक्‍शन्‍स, डिमांड और मुश्‍किल सिचुएशन्‍स के दौर से गुजरा है। रश्मि का मानना है कि यह जरूरी है। एक वक्‍त वह भी था जब उनकी मां की तबीयत नहीं ठीक थी, उनके भाई की शादी हो गई। 

69

रश्मि देसाई ने अपनी लाइफ में ऐसी सिचुएशन भी देखी, जिसमें उनके परिवार को उनकी जरूरत थी लेकिन वो काम करती रहीं। कई बार एक्ट्रेस को अच्‍छा फील नहीं होता था, लेकिन शूट करना पड़ता था। उन्होंने कभी अपनी जॉब नहीं छोड़ी और आज जो कुछ भी हैं, उसी की वजह से हैं।

79

वहीं, बी ग्रेड रोल्‍स के सवाल पर रश्मि ने बताया कि वो खुद को शांत दिमाग से हैंडल करती हैं। वो पहले काफी रूड और मुंहफट थीं। रश्मि किसी से नहीं डरती थीं तो लोग उनसे बात करने से पहले दो बार सोचते थे। जब वो रीजनल फिल्‍में करती थीं तो उनकी मां साथ आती थीं कि अगर कुछ होता है तो वह सबकुछ संभाल लेंगी। उस समय वो बहुत यंग थीं। 

89

जब रश्मि टीवी में काम करना शुरू कर दिया तो 4 से 5 सीरियल्‍स के ऑडिशन दिए और वो हर जगह सिलेक्‍ट हुईं। फिर वो स्क्रिप्‍ट्स का चुनाव करने लगीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि कहानी और डायरेक्‍टर्स काफी मैटर करते हैं।

99

बता दें, रश्मि देसाई मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। वो मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखती हैं।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos