करियर के रिजेक्शन को लेकर रश्मि का मानना है कि अगर कोई रिजेक्शन नहीं झेलता है तो वो लाइफ में सफल नहीं होता है। हर व्यक्ति जो आज सफल है, वह कई रिजेक्शन्स, डिमांड और मुश्किल सिचुएशन्स के दौर से गुजरा है। रश्मि का मानना है कि यह जरूरी है। एक वक्त वह भी था जब उनकी मां की तबीयत नहीं ठीक थी, उनके भाई की शादी हो गई।