आपको बता दें कि 46 साल की नगमा अभी भी कुंवारी ही है। नगमा को चार बार प्यार हुआ, वो भी शादीशुदा शख्स से। उनका अफेयर क्रिकेटर सौरभ गांगुली से रहा। दोनों का अफेयर 2001 में शुरू हुआ था। 1999 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लंदन में दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में खबर छपी कि दोनों चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मंदिर में पूजा के लिए साथ-साथ भी गए थे।