शादीशुदा भोजपुरी सुपरस्टार का जब आया था इस एक्ट्रेस पर दिल, फिर पत्नी को लगी भनक तो किया 1 काम

Published : Apr 21, 2021, 05:33 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से देश-दुनिया में लोग एक बार फिर दहशत में आ गए है। हर रोज इस कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है तो कई ठीक भी हो रहे हैं। सरकार भी लोगों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रही है। अब तो सरकार वे 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को टीका लगवाने की अनुमति दे दी है। इस पर आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की है। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और नगमा (Nagma) को लेकर एक बेहद दिलचस्प किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा दोनों के अफेयर को लेकर है। आइए, जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा...

PREV
19
शादीशुदा भोजपुरी सुपरस्टार का जब आया था इस एक्ट्रेस पर दिल, फिर पत्नी को लगी भनक तो किया 1 काम

खबरों की मानें तो अक्सर फिल्मों के सेट पर ही स्टार्स की रियल लाइफ लव स्टोरी शुरू हो जाती है। और ऐसी ही एक जोड़ी है रवि किशन और नगमा की।

29

रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी जमकर नाम कमाया। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। 

39

भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत नगमा के साथ ही की। नगमा भेजपुरी का चमकता हुआ चेहरा हुा करती थी। 

49

रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई फिल्में साइन कीं और साथ काम करने के दौरान इन दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर इनके बीच अफेयर शुरू हुआ। ये जोड़ी जहां स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई, वहीं इनके अफेयर के किस्सा भी चर्चा में आने लगे। 

59

अफेयर की खबरों के बीच रवि किशन ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया कि वह नगमा के साथ रिलेशन में थे। आपको बता दें कि जब रवि किशन, नगमा के प्यार में थे उस वक्त वे शादीशुदा थे। 

69

रवि किशन के अनुसार उनकी पत्नी को पहले इस रिश्ते से परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शिकायतों का दौर खत्म हो गया। 

79

एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था- नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं। वही, जब रवि बिग बॉस के घर में पहुंचे थे तो दोनों का ब्रेकअप हो गया।

89

आपको बता दें कि 46 साल की नगमा अभी भी कुंवारी ही है। नगमा को चार बार प्यार हुआ, वो भी शादीशुदा शख्स से। उनका अफेयर क्रिकेटर सौरभ गांगुली से रहा। दोनों का अफेयर 2001 में शुरू हुआ था। 1999 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लंदन में दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में खबर छपी कि दोनों चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मंदिर में पूजा के लिए साथ-साथ भी गए थे।

99

सौरभ के बाद नगमा का दिल आया एक्टर शरद कुमार पर आया। जब दोनों की पहली मुलाकात हुई उस वक्त शरद शादीशुदा थे। जल्द ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए लेकिन जल्द रिश्ता भी खत्म हो गया। नगमा मनोज तिवारी के साथ रिलेशनशिप में रही थी। 

Recommended Stories