पैदल घर जा रहे यूपी-बिहार के लोगों को लेकर रवि किशन ने जताई चिंता, हाथ जोड़कर की ये अपील

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है। ऐसे में लॉकडाउन का सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों पर पड़ा है। काम ना मिलने के कारण वो मजदूर अब अपने घरों की ओर लौट जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए भी कोई साधन नहीं मिल रहा है, जिसे जो कुछ मिल रहा है वो उसी में सवार होकर अपने घर की ओर रवाना हो जा रहा है। हजारों की संख्या में लोग अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कई तो पैदल ही जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 10:35 AM IST
17
पैदल घर जा रहे यूपी-बिहार के लोगों को लेकर रवि किशन ने जताई चिंता, हाथ जोड़कर की ये अपील

इन मजदूरों को लेकर अब भोजपुरी स्टारस रवि किशन ने चिंता जाहिर की है। उन्होनें लोगों से पैदल घर ना जाने की अपील की है। काफी लोग विभिन्न साधनों से या पैदल अपने-अपने घरों में पहुंचे भी हैं, लेकिन अभी पिछले दिनों हुई रेल पटरी पर मजदूरों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। 

27

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने यूपी-बिहार के लोगों से भोजपुरी और हिंदी में अपील की है और कहा, 'मैं जानता हूं कि ये चिंता का समय है और सब लोग चिंता में होंगे लेकिन बहुत दुखी हूं मैं, दुखी इस बात से हूं कि सब लोग जो पैदल निकल जा रहे हैं। मैं।'

37

रवि आगे कहते हैं कि 'उन लोगों को लेकर फिक्रमंद हूं जो चिंता में हैं कि मेरी मां कैसी होगी, मेरी पत्नी कैसी होगी, मेरे बच्चे कैसे होंगे। परिवार के साथ सब लोग समय बिताना चाह रहे हैं।'

47

रवि किशन ने लोगों से हाथ जोड़ अपली की और कहा, 'मैं उन सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कृपया पैदल ना जाएं। कृपया साइकिल से, पैदल, ट्रक में, टैम्पू में, गाड़ी में लदकर ना जाएं, आप लोगों से मैं विनती करता हूं, आप लोग विश्वास करें।' 

57

'हमारे प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं कि आप सब लोगों की जाने की व्यवस्था की जा रही है। हमारे रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने बोला कि हम ट्रेनें ज्यादा चलवा रहे हैं। हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि आप लोगों को बुलाना पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। बिहार सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है।

67

रवि किशन ने आगे कि 'मैं रवि किशन आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं, कि मैं आप लोगों द्वारा बनाया गया हीरो हूं। मैं आप लोगों के सामने आकर ये कहना चाह रहा हूं कि कृपया आप लोग कहीं से घर के लिए पैदल ना जाएं।

77

रवि किशन की ये अपील उस वक्त आई जब देश में लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos