'जइसन सोचले रही...' गाने पर रवि किशन ने शुभि शर्मा संग लगाए जोरदार ठुमके, VIDEO

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी का फंक्शन राजस्थान के जयपुर में हुआ। इनकी शादी में भोजपुरी के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन भी पहुंचे थे। एक्ट्रेस ने रवि किशन को शादी में आने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने वेडिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें तस्वीरों के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में रवि शुभी के साथ अपने ही गाने पर जोरदार ठुमके लगाते दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 3:32 AM IST
17
'जइसन सोचले रही...' गाने पर रवि किशन ने शुभि शर्मा संग लगाए जोरदार ठुमके, VIDEO

शुभी शर्मा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा 'मेरी बहन की शादी को यादगार बनाने के लिए आने के लिए धन्यवाद रवि किशन जी।' बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को शेयर किया था।
 

27

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शुभी शर्मा और रवि किशन स्टेज पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। इसमें गाना रवि की फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' का 'जइसन सोचले रही' बजता सुनाई दे रहा है। 
 

37

वीडियो के अलावा शुभी ने पोस्ट में कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें रवि किशन और शुभी शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
 

47

परिवार और रवि किशन के साथ शुभी शर्मा ने दिए पोज।

57

रवि किशन के साथ शुभी शर्मा।

67

शुभी शर्मा की बहन की हल्दी सेरेमनी।

77

फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos