Published : Jul 17, 2021, 10:54 AM ISTUpdated : Jul 17, 2021, 11:10 AM IST
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) 52 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर हैं। बता दें कि रवि किशन ने फिल्म भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में काम किया है। रवि किशन शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बावजूद उनके लिकअप्स की खबरें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस नगमा के साथ उनके अफेयर के किस्से काफी मशहूर रहे हैं। नीचे पढ़े कैसे रवि किशन, नगमा के करीब आए और फिर उनकी पत्नी प्रीति ने क्या कदम उठाया था...
खबरों की मानें तो अक्सर फिल्मों के सेट पर ही स्टार्स की रियल लाइफ लव स्टोरी शुरू हो जाती है। और ऐसी ही एक जोड़ी है रवि किशन और नगमा की।
210
रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी जमकर नाम कमाया। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है।
310
भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत नगमा के साथ ही की। नगमा भेजपुरी का चमकता हुआ चेहरा हुआ करती थी।
410
रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई फिल्में साइन कीं और साथ काम करने के दौरान इन दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर इनके बीच अफेयर शुरू हुआ। ये जोड़ी जहां स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई, वहीं इनके अफेयर के किस्सा भी चर्चा में आने लगे।
510
अफेयर की खबरों के बीच रवि किशन ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया कि वह नगमा के साथ रिलेशन में थे। आपको बता दें कि जब रवि किशन, नगमा के प्यार में थे उस वक्त वे शादीशुदा थे।
610
रवि किशन के अनुसार उनकी पत्नी को पहले इस रिश्ते से परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शिकायतों का दौर खत्म हो गया।
710
एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था- नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं। वही, जब रवि बिग बॉस के घर में पहुंचे थे तो दोनों का ब्रेकअप हो गया।
810
बता दें कि रवि किशन ने मुंबई में काफी संघर्ष किया। इसके बाद 1991 में उन्हें फिल्म 'पितांबर' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई थी।
910
इसके बाद रवि किशन ने काजोल की फिल्म 'उधार की जिंदगी' और शाहरुख के साथ फिल्म 'आर्मी' में काम किया। यहां से उनकी लाइफ धीरे-धीरे ठीक-ठाक चलने लगी।
1010
2003 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था। रवि किशन की भोजपुरी की पहली फिल्म 'सईयां हमार' थी। अब तक वो भोजपुरी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।