बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है रवि किशन की 23 साल की बेटी, जन्म के बाद चमक उठी एक्टर की किस्मत

Published : Jul 16, 2020, 09:30 PM ISTUpdated : Jul 16, 2020, 09:38 PM IST

मुंबई। भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन 51 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही अच्छे पिता भी हैं। रवि किशन अपनी बेटी रीवा से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। रवि किशन की बेटी रीवा बेहद खूबसूरत हैं। रीवा भी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं और उन्होंने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'सब कुशल मंगल' से डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा ने काम किया है। 

PREV
112
बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है रवि किशन की 23 साल की बेटी, जन्म के बाद चमक उठी एक्टर की किस्मत

कभी छोटी सी दिखने वाली रीवा अब 23 साल की हो चुकी हैं और काफी ग्लैमसर दिखती हैं। रवि किशन ने बेटी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, रीवा का बचपन मुझे एक्टिंग करते देखते गुजरा है। वह जन्मजात कलाकार है। ऐसे में इस फील्ड में उसका भविष्य उज्ज्वल है।

212

रवि किशन अपने पिता की मौत के चलते बेटी के फिल्म प्रीमियर पर नहीं पहुंच पाए थे तो उन्होंने ट्वीट कर रीवा से माफी मांगी थी। रवि किशन का सपना है कि वह अपनी बेटी के साथ एक फिल्म करें।

312

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि जब रीवा का जन्म होने वाला था तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो किसी बड़े हॉस्पिटल में पत्नी की डिलिवरी करवा सकें। हालांकि रीवा के जन्म के बाद मेरी किस्मत बदल गई। 

412

रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है। वो चार बच्चों के पिता हैं, जिसमें से उनकी 3 बेटियां (रीवा, तनिष्क, और इशिता) व एक बेटा सक्षम है। 

512

रीवा दिग्गज एक्टर नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट से डेढ़ साल तक एक्टिंग की क्लासेस भी ली हैं। रीवा ने ढाई साल तक डांस सीखा है। 

612

अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बोलते हुए रीवा ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मुझे फोन कॉल आया, तब मैं अमेरिका में थी। पापा (रवि किशन) के दोस्त मोइन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही मुझे खुशखबरी दी थी। 

712

बता दें कि रवि किशन ने मुंबई में काफी संघर्ष किया। इसके बाद 1991 में उन्हें फिल्म 'पितांबर' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चली थी।

812

इसके बाद रवि किशन ने काजोल की फिल्म 'उधार की जिंदगी' और शाहरुख के साथ फिल्म 'आर्मी' में काम किया। यहां से उनकी लाइफ धीरे-धीरे ठीक-ठाक चलने लगी। 

912

2003 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था।

1012

रवि किशन की भोजपुरी की पहली फिल्म 'सईयां हमार' थी। अब तक वो भोजपुरी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

1112

फिल्म 'सब कुशल मंगल' के एक्टर प्रियांक शर्मा के साथ रीवा किशन।

1212

रीवा किशन की डेब्यू फिल्म 'सब कुशल मंगल' को करण विश्वनाथ कश्यप ने डायरेक्ट किया है। 

Recommended Stories