रवि किशन की मानें तो वो कई ऐसे काम करते हैं, जो लोगों को अजीब लगता है। 2013 में करवाचौथ के मौके पर उन्होंने प्रीति के पैर छू लिए थे। उन्होंने ऐसा ये सोचकर किया था कि शायद वो अगले जन्म में औरत बन जाएं, ईश्वर उन्हें औरत बना दे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि रवि किशन की उनकी पत्नी प्रीति से पहली मुलाकात 11वीं क्लास में हुई थी। प्रीति स्ट्रगलिंग के दौर में रवि के साथ थीं। वो रवि किशन के सुख और दुख में हमेशा साथ खड़ी रही हैं।