मोनालिसा के बाद अब भोजपुरी की ये एक्ट्रेस सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में दिखा सकती हैं जलवा

मुंबई. सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 की तैयारी में मेकर्स जुट चुके हैं। हाल ही में शो से सलमान का फर्स्ट पोस्टर सामने आया था। अब खबर आ रही है कि भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा को शो से ऑफर आया है। सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि बिग बोस में भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स को शो में शामिल किया जा रहा है। तो ऐसे में स्वीटी को भी शो की क्रिएटीव टीम ने कॉन्टेक्ट किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2019 2:52 AM IST
15
मोनालिसा के बाद अब भोजपुरी की ये एक्ट्रेस सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में दिखा सकती हैं जलवा
स्वीटी छाबड़ा से पहले भोजपूरी के मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, सुपरस्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) और मोनालिसा जैसे कई स्टार्स 'बिग बॉस' रह चुके हैं। ऐसे में अगर इस शो में स्वीटी छाबड़ा की स्वीट अदाएं देखने को मिल जाएं तो उनके दर्शको के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
25
एक्ट्रेस भोजपुरी में मनोज तिवारी, रवि किशन और खेसारी लाल यादव जैसे सभी सुपरस्टार्स के साथ 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे बॉलीवुड में फंटूश जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। स्वीटी ने भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन अइसन चाही', 'सौगंध', 'लागल रहा ए राजा जी', 'दाग', 'रणभूमि' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
35
रिपोर्ट्स की मानें तो, 'बिग बॉस' सीजन 13 की शुरुआत 29 सितंबर से हो सकती है। इस बार भी सीजन कुछ 15 सप्ताह का होगा। विजेता की घोषणा, यानी ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी, 2020 को हो सकता है।
45
हर बार 'बिग बॉस' का सेट लोनावला में बनाया जाता था, लेकिन मेकर्स ने इस बार इसमें बदलाव किया है। शो का सेट मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में ही तैयार किया जा रहा है।
55
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस बार एक वीकेंड (शनिवार-रविवार) के लिए 13 करोड़ रुपए फीस लेंगे। पिछली बार उन्हें 11 करोड़ रुपए मिले थे और पूरे सीजन (करीब 15 हफ्ते) में उनकी कमाई 165 करोड़ रुपए थी। जबकि इस बार उन्हें 195 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos