आम्रपाली दुबे को छोटी सी ड्रेस में देखकर निरहुआ नहीं रख पाए खुद पर काबू, 'बिल के पीछे पड़ गईला' हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey in a short dress । भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ (  Amrapali Dubey, Dinesh Lal Yadav, Nirahua) के फैन्स फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 के पॉपुलर सॉन्ग 'बिल के पीछे पड़ गईला' के दीवाने हो रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस ने पिंक शॉर्ट ड्रेस में अपना जलवा दिखाया है। निरहुआ और आम्रपाली जब एक साथ पर्दे पर आते हैं, दोनों के बीच बेहतरीन कनेक्शन देखने को मिलता है। इस गाने में तो दिनेश लाल अपनी को -एक्ट्रेस  पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। वही आम्रपाली उनके बार-बार छूने से परेशान होती दिख रही हैं। देखें इस सांग के पिक्स और वीडियो...   

Rupesh Sahu | Published : Dec 1, 2022 10:43 AM IST
18
आम्रपाली दुबे को छोटी सी ड्रेस में देखकर निरहुआ नहीं रख पाए खुद पर काबू, 'बिल के पीछे पड़ गईला' हुआ वायरल

इंटरनेट गांव- गांव में सुलभ हो जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री  की रंगत ही बदल गई है। अब इसके दर्शकों में खासा इजाफा हो चुका है । भोजपुरी फिल्मों और वीडियो की पॉप्युलैरिटी आसमान छू रही है।
 

28

"बिल के पीछे पड़ गईला" गाने में आम्रपाली वेस्टर्न ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही हैं। पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं।   

38

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ  ब्लू सूट पहने निरहुआ किसी बॉलीवुड स्टार से कम  नहीं लग रहे हैं।  दोनों ने इस गाने में जमकर मस्ती की है। 

48

 दर्शक अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को जानना चाहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

58

इनकी शानदार केमिस्ट्री की वजह से इनके पुराने सभी वीडियो वायरल हो जाते हैं।  बिल के पीछे पड़ गइल (Bil Ke Peechhe Pad Gayila) को अब तक 10 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।  (WATCH VIDEO)

68

इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली राह चलते रोमांस करते नजर आ रहे हैं ।  फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस कपल के डेयरिंग और हॉट मूव्स को लेकर इंटरनेट पर कोहराम मचा हुआ है। 
 

78

भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली को हॉट कपल कह जाता हैं। यह  अपने फॉलोअर्स को  हमेशा सरप्राइज़ करते रहते हैं। उनके सभी वीडियो सांग और म्यूजिक के साथ फिल्में बड़ी सक्सेस पाती हैं। इस  वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं । दर्शक कॉमेंट सेक्शन में अपना प्यार जता रहे हैं। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos