लॉकडाउन और कोरोना के बीच इस एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ मनाया बर्थडे, घर पर ही बनाया केक

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस शुभि शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ एक ही फ्रेम में दिख रही हैं। लॉकडाउन और कोरोना के बीच लोग जहां अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं, शुभि शर्मा 27 मार्च को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 9:11 AM IST
16
लॉकडाउन और कोरोना के बीच इस एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ मनाया बर्थडे, घर पर ही बनाया केक
शुभि शर्मा का जन्म 27 मार्च, 1986 को हुआ था। वो राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखती हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस ने मरून कलर की ड्रेस पहनी हुई थी और उनके साथ पूरी फैमिली नजर आ रही है।
26
शुभि शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए घरवालों ने उनके लिए घर में ही केक बनाया था, जिसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक्ट्रेस की फोटोज को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
36
बता दें, शुभि शर्मा को काजल राघवानी ,आम्रपाली दुबे, कनक पांडे और मधु शर्मा ने बर्थडे विश किया था।
46
शुभि शर्मा ने भोजपुरी की फिल्म 'चलनी के चलाल दुल्हा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। भोजपुरी सिनेमा में 'चलनी के चलाल दुल्हा' के अलावा उन्होंने 'भइया के साली ओढ़नियां वाली' में पवन सिंह , 'संतान' में रवि किशन,'छपरा ऐक्सप्रेस' में खेसारी लाल यादव और 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 3' में निरहुआ के साथ काम किया है।
56
हालांकि भोजपुरी के अलावा शुभि बॉलिवुड फिल्म 'वेलकम बैक' के गाने '20 -20 'में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, श्रुति हासन, परेश रावल, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह हैं।
66
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos